15/07/25
Breaking News
ऋषिकेश में जलभराव की समस्या से निपटने को लेकर प्रशासन सख्त, ड्रेनेज कार्यों की प्रगति तेज करने के निर्देश

ऋषिकेश में जलभराव की समस्या से निपटने को लेकर प्रशासन सख्त, ड्रेनेज कार्यों की प्रगति तेज करने के निर्देश

जिलाधिकारी की मॉनिटरिंग में हो रहा काम, बरसात से पहले कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य

देहरादून— जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों पर ऋषिकेश शहर में जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिनव शाह ने आज अमित ग्राम गुमानीवाला क्षेत्र में लोनिवि (लोक निर्माण विभाग) द्वारा कराए जा रहे ड्रेनेज कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य शीघ्रता से पूर्ण किए जाएं ताकि बरसात में आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने गत दिनों ऋषिकेश में भारी जलभराव की शिकायतों पर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि किसी भी स्थिति में शहर को जलमग्न न होने दिया जाए। उन्होंने मौके पर ही ड्रेनेज कार्यों के लिए बजट स्वीकृत करते हुए तुरंत खुदाई व सफाई शुरू कराने को कहा था।

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि गुमानीवाला चौक क्षेत्र में पुराने ह्यूम पाइप को हटाकर नया एलाइनमेंट तय किया जाए और पाइप की सफाई शीघ्र पूरी की जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिलाधिकारी स्वयं इन कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बरसात के दौरान जलजमाव की गंभीर समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने जल निगम को भी ठोस योजना के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं। नालियों की सफाई, पुनर्संरचना और जलनिकासी व्यवस्था को मजबूत करने के लिए संयुक्त प्रयास किए जा रहे हैं।

निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

डीएम सविन बंसल के निर्देश पर विधवा को नौकरी की उम्मीद

डीएम सविन बंसल के निर्देश पर विधवा को नौकरी की उम्मीद

डीएम सविन बंसल के निर्देश पर मृतक आश्रित को नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू देहरादून। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *