15/07/25
Breaking News
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की ईरान को खुली चेतावनी, कहा- “परमाणु खतरे को हर हाल में खत्म करेंगे”

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की ईरान को खुली चेतावनी, कहा- “परमाणु खतरे को हर हाल में खत्म करेंगे”

इजरायल।  मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को कड़ी चेतावनी देते हुए सैन्य कार्रवाई की मजबूरी और रणनीति का खुलासा किया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक ईरान से उत्पन्न परमाणु खतरे को पूरी तरह खत्म नहीं कर दिया जाता।

अपने बयान में नेतन्याहू ने दो टूक कहा कि दशकों से ईरान खुलकर इजरायल के विनाश की बात करता रहा है और अब यह सिर्फ बयानबाजी नहीं, एक वास्तविक खतरा बन चुका है। उनके अनुसार, ईरान ने पर्याप्त मात्रा में उच्च संवर्धित यूरेनियम जमा कर लिया है, जिससे वह कुछ ही महीनों के भीतर परमाणु हथियार तैयार करने की स्थिति में आ सकता है।

इजरायली प्रधानमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि ईरान की नतांज परमाणु सुविधा, मिसाइल कार्यक्रम और वैज्ञानिकों को लक्ष्य बनाकर इजरायल ने गहरे और सटीक हमले किए हैं। यह कार्रवाई इजरायल की पारंपरिक युद्ध नीति से अलग, रणनीतिक और सीमित हमलों पर आधारित है।

नेतन्याहू ने इतिहास की याद दिलाते हुए कहा कि यहूदियों ने अतीत में नाजी नरसंहार झेला है और अब वे दोबारा किसी ऐसे खतरे को जन्म नहीं लेने देंगे। उन्होंने साफ किया कि देश की सुरक्षा और अस्तित्व के लिए यह एक निर्णायक मोड़ है।

ईरान की संभावित जवाबी कार्रवाई की आशंका के बीच यह घटनाक्रम मध्य पूर्व को और अधिक अस्थिर बना सकता है।

Check Also

G7 शिखर सम्मेलन 2026 की मेजबानी करेगा फ्रांस का इवियन शहर

G7 शिखर सम्मेलन 2026 की मेजबानी करेगा फ्रांस का इवियन शहर

राष्ट्रपति मैक्रों ने कनाडा सम्मेलन के दौरान की घोषणा, ऐतिहासिक स्थल फिर बनेगा वैश्विक मंच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *