12/07/25
Breaking News
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में टॉप करने वाले विद्यार्थी एक दिन के लिए बनेंगे डीएम और एसपी

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में टॉप करने वाले विद्यार्थी एक दिन के लिए बनेंगे डीएम और एसपी

मुख्यमंत्री धामी की पहल से छात्रों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का होगा विकास

देहरादून। उत्तराखंड सरकार प्रदेश के होनहार छात्रों को नई प्रेरणा देने और नदियों के संरक्षण में जनसहभागिता को बढ़ावा देने की दिशा में दो महत्वपूर्ण योजनाएं लागू करने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को उनके जिले में एक दिन के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का कार्यभार सौंपा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए सभी जिलों में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएं। उन्होंने कहा कि इस पहल का मकसद विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता विकसित करना और उन्हें प्रशासनिक जिम्मेदारियों से रूबरू कराना है, ताकि वे बड़े लक्ष्यों के लिए प्रेरित हो सकें।

इसके साथ ही राज्य में ‘नदी उत्सव’ नामक विशेष अभियान शुरू किया जाएगा, जिसके अंतर्गत प्रमुख नदियों के नाम पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस आयोजन के जरिए नदियों की स्वच्छता, संरक्षण और पुनर्जीवन को लेकर लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य की नदियां केवल प्राकृतिक संसाधन नहीं, बल्कि सांस्कृतिक विरासत का भी अहम हिस्सा हैं। ‘नदी उत्सव’ अभियान से लोगों में जल स्रोतों के प्रति सम्मान और जिम्मेदारी की भावना बढ़ेगी। जानकार मानते हैं कि यह पहल छात्रों को सम्मानित करने के साथ-साथ जल और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी प्रभावी भूमिका निभाएगी।

Check Also

ऋण प्रक्रियाओं और बीमा क्लेम में सरलीकरण हो, ऋण जमा अनुपात बढ़ाने पर दिया जाए विशेष जोर- मुख्यमंत्री

ऋण प्रक्रियाओं और बीमा क्लेम में सरलीकरण हो, ऋण जमा अनुपात बढ़ाने पर दिया जाए विशेष जोर- मुख्यमंत्री

राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश केन्द्र एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *